unicode hindi keyboard typing

हिंदी यूनिकोड टाइपिंग के लिए सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में डिफॉल्ट कीबोर्ड लेआउट होता है जिसके लिए किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर या टूल की आवश्यकता नहीं होती है। कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में जाकर हिंदी भाषा व हिंदी ट्रैडीशनल कीबोर्ड का चयन करने से हिंदी टाइपिंग व्यवस्था सक्रिय हो जाती है।
इसे विस्तार के साथ सचित्र यहां बताया जा चुका है।

हिंदी वर्णमाला को एक बार कीबोर्ड पर याद करने का अभ्यास कर लेवें। इसके लिए यह भी ठीक रहेगा कि कीबोर्ड द्विभाषी ही प्रयोग किया जाए या उसपर स्टीकर लगा लिए जाएं जिससे हिंदी भी उसी प्रकार स्मरण रखने में सहजता होगी जैसे अंग्रेजी रहती है।
हिंदी में आधे अक्षर के लिए हलंत का प्रयोग करने से किसी भी अक्षर को आधा टाइप किया जा सकता है। तो शुभारंभ करें तथा देवनागरी वर्णमाला की पंक्तियों का दो चार बार अभ्यास कर लेवें।

टाइपिंग करते समय नीचे के अक्षर टाइप होते हैं तथा ऊपर के अक्षर शिफ्ट दबाकर बनते हैं। 
हाँ यदि हिंदी कंप्यूटर पर सक्रिय है तो भी यहाँ भाषा अंग्रेजी  रखें प्रशिक्षण सामान्य स्थिति पर बनाया गया है।   

नीचे के चित्र पर एक क्लिक कर अभ्यास आरंभ करें