Remington keyboard installation

कंप्यूटर पर हिंदी देवनागरी लिखने के लिए Windows 2000 XP Vista Windows 7 Winows 8 Windows 10 में Hindi Traditional or Hindi Inscript ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ही रहती है जो यूनिकोड या DOE Layout पर आधारित है। इसके लिए मात्र Control Panel में जाकर Language Keyboard हिंदी जोड़ने से हिंदी में टाइपिंग की जा सकती है।
हिंदी की टाइपिंग के सिए रेमिंग्टन व गोदरेज के टाइराइटर या उसी ले आउट पर हिंदी के फोंट्स का उपयोग करने वाले लोगों को लेआउट का अभ्यास हिंदी की टाइपिंग (गति व लय के साथ) का बना हुआ है। इसलिए विंडोज 10 पर भी उपयोग वांछित है। लेआउट स्टीकर का चित्र देख सकते हैं। remington hindi unicode font keyboard windows 10
Windows 10 में Remington Keyboard Installation के लिए विभिन्न फाइलें उपलब्ध हैं। सबसे छोटी तथा उपयोगी फाइल Hindiime.exe व HIME.exe है। इसके अतिरिक्त HindiRemington.exe Hindi-Toolkit.exe का भी प्रयोग कर सकते हैं। जिन्हें Barha भी चाहिए वे Hindi Toolkit1.exe डाउनलोड करें।
 Hindi Devanagari Remington Keyboard Layout Windows XP Vista Windows7  Windows 10 के लिए रेमिग्टन कीबोर्ड लेआउट सॉफ्टवेयर क्लिक करें


 रेमिंग्टन कृतिदेव जैसा यूनिकोड का लेआउट है विंडोज 32 बिट के लिए
 यह फाइल डाउनलोड कर लें तथा डबल क्लिक कर चलाएं। यदि आवश्यक हो तो अनुमति run anyway भी दें।

Hindi-Toolkit.exe





जब एक स्थान पर रुक जाएगी तथा c_iscci.dll file path मांगेगी 


















ब्राउज करें तो ऐसा फोल्डर दिखाई देगा जिसे क्लिक कर खोलने से वह फाइल आ जाएगी



























































इस फाइल c_iscci.dll का चयन OPEN से कर लें और आगे बढ़ें तथा ओके को दबा दें। यहाँ पर पूछा जाएगा कि नई फाइल है 
ओवरराइट करनी है।
















बेहतर हाँ का विकल्प प्रयोग करना है चाहें तो न भी कर सकते हैं 64 बिट के कारण नई तो है लेकिन पुरानी फाइल परखी हुई है।
यह आप पर है कि आप क्या निर्णय करते हैं यदि न करते हैं व अपेक्षित परिणाम न मिले तो पुनः टूलकिट चलाकर हाँ कर सकते हैं
इसके बाद यह स्क्रीन आ जाएगी तथा कंप्यूटर पुनः आरंभ करना है।






























कंप्यूटर आरंभ कर कंट्रोल पैनल से भाषा विकल्प को खोलें तथा ऐसा दिखाई देगा।