मौलिक हिंदी बिना सॉफ्टवेयर के सक्रिय करना
हिंदी का मौलिक कीबोर्ड लेआउट विंडोज़ में रहता है - Tवैसे बहुत से कीबोर्ड लेआउट नॉन यूनिकोड हिंदी के लिए प्रकाशन व्यवसाइयों ने बनाए हैं जो फोंट विशेष के आधार पर कार्य करते हैं। यूनिकोड में टाइप करने पर फोंट विशेष की आवश्यकता नहीं रहती है। हाँ यह यूनिकोड फोंट से लिखे गए का स्वरूप स्टाइल बदलने के लिए अनेक यूनिकोड हिंदी फोंट हैं जिनमें टाइप की गई सामग्री वही रहती है चाहें तो डाउनलोड कर सकते है। Click Here विंडोज में तीन से सात तक देवनागरी यूनिकोड फोंट संस्करण अनुसार पहले से ही रहते हैं तथा भाषा सक्रिय करने पर अपडेट भी हो जाते हैं।
हिंदी ट्रेडीशनल कीबोर्ड
इस कीबोर्ड का चित्र नीचे दिया गया है जिसमें एक तरफ स्वर रहते हैं तथा हलंत से हर अक्षर आधा हो जाता है। अल्ट की के प्रयोग से अंग्रेजी कीबोर्ड के ? / @ ! # $ % ^ & * भी लगाए जा सकते हैं।इसे इनस्क्रिप्ट या डीओई लेआउट भी कहा जाता है। इसका विकास भारत सरकार ने हिंदी तथा भारतीय भाषाओं की टाइपिंग समरूप बनाने के लिए किया है तथा यूनिकोड इनकोर्पोरेशन में भी हिंदी का मान्य कीबोर्ड यही है।यहाँ पर Region and Language को चुनें
यहाँ पर Change Keyboards को चुनें
Add कीबोर्ड
हिंदी सूची में दिखाई देगी चुनिए
Language Bar जांच लें
शॉर्टकट की विकल्प
Alt + shift or Ctrl + shift में से कोई एक चुनें
वापिस आएं यह दिखाई देगा