remington setting

 रेमिंग्टन कृतिदेव जैसा यूनिकोड का लेआउट है विंडोज 32 बिट के लिए
 यह फाइल डाउनलोड कर लें तथा डबल क्लिक कर चलाएं। यदि आवश्यक हो तो अनुमति run anyway भी दें।

Hindi-Toolkit.exe





जब एक स्थान पर रुक जाएगी तथा c_iscci.dll file path मांगेगी 



ब्राउज करें तो ऐसा फोल्डर दिखाई देगा जिसे क्लिक कर खोलने से वह फाइल आ जाएगी






इस फाइल c_iscci.dll का चयन OPEN से कर लें और आगे बढ़ें तथा ओके को दबा दें। यहाँ पर पूछा जाएगा कि नई फाइल है 
ओवरराइट करनी है।



बेहतर हाँ का विकल्प प्रयोग करना है चाहें तो न भी कर सकते हैं 64 बिट के कारण नई तो है लेकिन पुरानी फाइल परखी हुई है।
यह आप पर है कि आप क्या निर्णय करते हैं यदि न करते हैं व अपेक्षित परिणाम न मिले तो पुनः टूलकिट चलाकर हाँ कर सकते हैं
इसके बाद यह स्क्रीन आ जाएगी तथा कंप्यूटर पुनः आरंभ करना है।



कंप्यूटर आरंभ कर कंट्रोल पैनल से भाषा विकल्प को खोलें तथा ऐसा दिखाई देगा।


यह विंडोज 10 के 64 बिट के लिए नवीनतम मौलिक रेमिंग्टन कीबोर्ड टूल है Best for Unicode Use 




डाउनलोड करने के बाद जब इसे डबल क्लिक कर चलाएंगे तो यह संदेश आ सकता है।









नए लेआउट में पुराने रेमिंग्टन की बोर्ड लेआउट में हुए परिवर्तन तथा परिवर्द्धन पहला परिवर्तन ि   की मात्रा अक्षर के बाद लगेगी जैसा कि उच्चारण होता है।   
ध्यान रखें कि हलंत (  ् ) हर अक्षर को आधा करता है। पहले आने वाले आधे अक्षर के साथ पूरा र नीचे क्र प्र द्र की तरह जाता है तथा र स्वयं आधा होकर कर्ता कर्म की तरह ऊपर जाता है लेकिन ध्वनि अनुसार z से दोनों को काम लें वैसे क+  ् +र =क्र, श र+ ्+म= शर्म भी सहज बना सकते हैं। यही नहीं इससे र+ ु   ू सीधे लगाकर रु रू तथा द्व द्ध द्य त्र क्ष ज्ञ श्र भी हलंत जोड़ते हुए बना सकते हैं हालांकि इनके लिए निर्धारित पुराने चिह्न रखे गए हैं जिससे पुराने अभ्यास अनुसार कार्य कर सकें। 
नए चिह्न (ऊ ई ऐ   ँ ॐ ऽ )  देते समय रेमिंग्टन लेआउट में बनाए गए अक्षर स्थान व संबद्धता का ध्यान रखा गया है जो याद रखना सरल होगा। रुपए के चिह्न को डॉलर के स्थान पर रखा गया है तथा - के स्थान पर $ को भी रख दिया है क्योंकि (- शिफ्ट 5 पर) पहले से ही इस लेआउट में है। 
इसी प्रकार  /  शिफ्ट 2 पर है तो अंग्रेजी कीबोर्ड के उसके स्थान पर हिंदी में डैश बिंदु को नीचे लगा दिया है। रेमिंग्टन लेआउट के . को अंग्रेजी कीबोर्ड के स्थान पर रखकर वहां ओ औ तथा \ व |पर रखे गए रेमिंग्टन लेआउट मे कोष्ठक को बदलकर  ो  ौ की मात्राओं को जोड़ा गया है जो बनानी पड़ती थी ( ) {[]} अंग्रेजी कीबोर्ड के समान रखे गए हैं।  
शिफ्ट A पर ा या । था जिससे अक्षर पूरे किए जाते थे वहां  पुराने सामान्य  ं को रखते हुए शिफ्ट पर आ व अल्ट से   ँ की सुविधा सहज याद रहेगी। मात्राएं ा   े  ैि    ी पुराने लेआउट की हैं  ो ौ जोड़ी गई हैं। विशेष चिह्नों अक्षरों के लिए दाएं अल्ट या कंट्रोल+अल्ट व दाएं अल्ट+शिफ्ट या कंट्रोल+अल्ट+शिफ्ट का प्रयोग कर सकते हैं।
नोटपैड व वैब पर पुराने ढंग से इन्हें अक्षर जोड़कर बनाने में काम ले सकते हैं हालांकि यह शब्दकोश व क्रम की दृष्टि से उचित नहीं है। क को अल्ट से ङ तथा च को अल्ट से ञ उनके अनुस्वार अनुसार स्थान दिया गया है। इस प्रकार अंग्रेजी कीबोर्ड चिह्न व हिन्दी के समस्त सामान्य अक्षर यूनिकोड हिन्दी में रेमिंग्टन लेआउट व कृतिदेव लेआउट के अभ्यास के टंकक कर सकेंगे तथा विंडोज 64 बिट पर भी यह सही कार्य सिस्टम का भाग बनकर करेगा।

नोट - हर दृष्टि से औचित्य का ध्यान रखा गया है लेकिन फिर भी सार्थक सुझावों का स्वागत है।  लेआउट दृष्टि से 
हिंदी ट्रेडीशनल या इनस्क्रिप्ट का स्थान आज भी सर्वश्रेष्ठ है तथा उसको सीखना भी सरल है फिर भी यूनिकोड हिन्दी का प्रयोग बढ़े इसके लिए हिंदी में टाईप की सुविधा की दृष्टि से इसका निर्माण किया गया है क्योंकि हिंदीटूलकिट जैसे टूल 64 बिट पर उस तरह कार्य नहीं कर पा रहे हैं ।