अंग्रेजी में लिखें हिंदी में पाएं


गूगल हिंदी इनपुट अंग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन इनपुट टूल सक्रिय करना तथा डाउनलोड करना


सबसे पहले अपने गूगल खाते में लॉगिन करें https://myaccount.google.com/ तथा भाषा की सैटिंग में इस तरह बदलाव करें। भाषा अंग्रेजी चाहे रखें लेकिन इनपुट टूल में हिंदी को सक्रिय कर दें।


 ट्रांसलिटरेशन से अंग्रेजी लिखने पर हिंदी देवनागरी में सुझाव सहित परिवर्तन का विकल्प सक्रिय हो जाएगा जो जीमेल व डाकुमेंट में भी कार्य करेगा। ध्यान रहे कि गूगल डॉक ऑफलाइन भी काम में लेने का विकल्प है जिससे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से काम में ले सकते हैं। गूगल के इनपुट हिंदी को संपूर्णतः डाउनलोड करना चाहें तो यह नीचे डाउनलोड लिंक है।

Google Hindi Input Windows XP, Windows 7 Windows 10 working well on 32 Bit + 64 Bit Download Direct Link


Google Input installation First green strip rajbhasha.net

Google Input installation second green strip rajbhasha.net

remington setting

 रेमिंग्टन कृतिदेव जैसा यूनिकोड का लेआउट है विंडोज 32 बिट के लिए
 यह फाइल डाउनलोड कर लें तथा डबल क्लिक कर चलाएं। यदि आवश्यक हो तो अनुमति run anyway भी दें।

Hindi-Toolkit.exe





जब एक स्थान पर रुक जाएगी तथा c_iscci.dll file path मांगेगी 



ब्राउज करें तो ऐसा फोल्डर दिखाई देगा जिसे क्लिक कर खोलने से वह फाइल आ जाएगी






इस फाइल c_iscci.dll का चयन OPEN से कर लें और आगे बढ़ें तथा ओके को दबा दें। यहाँ पर पूछा जाएगा कि नई फाइल है 
ओवरराइट करनी है।



बेहतर हाँ का विकल्प प्रयोग करना है चाहें तो न भी कर सकते हैं 64 बिट के कारण नई तो है लेकिन पुरानी फाइल परखी हुई है।
यह आप पर है कि आप क्या निर्णय करते हैं यदि न करते हैं व अपेक्षित परिणाम न मिले तो पुनः टूलकिट चलाकर हाँ कर सकते हैं
इसके बाद यह स्क्रीन आ जाएगी तथा कंप्यूटर पुनः आरंभ करना है।



कंप्यूटर आरंभ कर कंट्रोल पैनल से भाषा विकल्प को खोलें तथा ऐसा दिखाई देगा।


यह विंडोज 10 के 64 बिट के लिए नवीनतम मौलिक रेमिंग्टन कीबोर्ड टूल है Best for Unicode Use 




डाउनलोड करने के बाद जब इसे डबल क्लिक कर चलाएंगे तो यह संदेश आ सकता है।









नए लेआउट में पुराने रेमिंग्टन की बोर्ड लेआउट में हुए परिवर्तन तथा परिवर्द्धन पहला परिवर्तन ि   की मात्रा अक्षर के बाद लगेगी जैसा कि उच्चारण होता है।   
ध्यान रखें कि हलंत (  ् ) हर अक्षर को आधा करता है। पहले आने वाले आधे अक्षर के साथ पूरा र नीचे क्र प्र द्र की तरह जाता है तथा र स्वयं आधा होकर कर्ता कर्म की तरह ऊपर जाता है लेकिन ध्वनि अनुसार z से दोनों को काम लें वैसे क+  ् +र =क्र, श र+ ्+म= शर्म भी सहज बना सकते हैं। यही नहीं इससे र+ ु   ू सीधे लगाकर रु रू तथा द्व द्ध द्य त्र क्ष ज्ञ श्र भी हलंत जोड़ते हुए बना सकते हैं हालांकि इनके लिए निर्धारित पुराने चिह्न रखे गए हैं जिससे पुराने अभ्यास अनुसार कार्य कर सकें। 
नए चिह्न (ऊ ई ऐ   ँ ॐ ऽ )  देते समय रेमिंग्टन लेआउट में बनाए गए अक्षर स्थान व संबद्धता का ध्यान रखा गया है जो याद रखना सरल होगा। रुपए के चिह्न को डॉलर के स्थान पर रखा गया है तथा - के स्थान पर $ को भी रख दिया है क्योंकि (- शिफ्ट 5 पर) पहले से ही इस लेआउट में है। 
इसी प्रकार  /  शिफ्ट 2 पर है तो अंग्रेजी कीबोर्ड के उसके स्थान पर हिंदी में डैश बिंदु को नीचे लगा दिया है। रेमिंग्टन लेआउट के . को अंग्रेजी कीबोर्ड के स्थान पर रखकर वहां ओ औ तथा \ व |पर रखे गए रेमिंग्टन लेआउट मे कोष्ठक को बदलकर  ो  ौ की मात्राओं को जोड़ा गया है जो बनानी पड़ती थी ( ) {[]} अंग्रेजी कीबोर्ड के समान रखे गए हैं।  
शिफ्ट A पर ा या । था जिससे अक्षर पूरे किए जाते थे वहां  पुराने सामान्य  ं को रखते हुए शिफ्ट पर आ व अल्ट से   ँ की सुविधा सहज याद रहेगी। मात्राएं ा   े  ैि    ी पुराने लेआउट की हैं  ो ौ जोड़ी गई हैं। विशेष चिह्नों अक्षरों के लिए दाएं अल्ट या कंट्रोल+अल्ट व दाएं अल्ट+शिफ्ट या कंट्रोल+अल्ट+शिफ्ट का प्रयोग कर सकते हैं।
नोटपैड व वैब पर पुराने ढंग से इन्हें अक्षर जोड़कर बनाने में काम ले सकते हैं हालांकि यह शब्दकोश व क्रम की दृष्टि से उचित नहीं है। क को अल्ट से ङ तथा च को अल्ट से ञ उनके अनुस्वार अनुसार स्थान दिया गया है। इस प्रकार अंग्रेजी कीबोर्ड चिह्न व हिन्दी के समस्त सामान्य अक्षर यूनिकोड हिन्दी में रेमिंग्टन लेआउट व कृतिदेव लेआउट के अभ्यास के टंकक कर सकेंगे तथा विंडोज 64 बिट पर भी यह सही कार्य सिस्टम का भाग बनकर करेगा।

नोट - हर दृष्टि से औचित्य का ध्यान रखा गया है लेकिन फिर भी सार्थक सुझावों का स्वागत है।  लेआउट दृष्टि से 
हिंदी ट्रेडीशनल या इनस्क्रिप्ट का स्थान आज भी सर्वश्रेष्ठ है तथा उसको सीखना भी सरल है फिर भी यूनिकोड हिन्दी का प्रयोग बढ़े इसके लिए हिंदी में टाईप की सुविधा की दृष्टि से इसका निर्माण किया गया है क्योंकि हिंदीटूलकिट जैसे टूल 64 बिट पर उस तरह कार्य नहीं कर पा रहे हैं ।

हिंदी में डोमेन ईमेल

अपनी मनपसंद भाषा में डोमेन नेम प्राप्‍त करने के लि‍ए सबसे पहले godil.in/ इस वेबसाईट पर जाए। इस वेबसाइट में आपको हिंदी के साथ-साथ अन्‍य भारतीय भाषाओं जैसे मराठी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, उर्दू, तमि‍ल, पंजाबी में डोमेन नेम बना सकते हैं। यदि आप इस डोमेन पर अपनी साइट मुफ्त में होस्ट करना चाहते हैं तो इसके लि‍ए आपके पास पहले से ही ब्लॉगर पर ब्लॉग/साइट बनी हुई हो तो बेहतर है अन्यथा आप ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग बना कर भी होस्ट कर सकते हैं। वास्तव में ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर बनी मुफ्त साइट को अपने पसंद के डोमेन पर होस्ट करने के लिए  ______.भारत डोमेन के साथ जोड़ना है।

तो आप ऊपर के लिंक से जैसे ही इस साइट पर जाएंगे सबसे पहला काम होगा वहाँ पर अपना खाता बना लेना जिससे आपको डोमेन मुफ्त में एक वर्ष के लिए खरीदने की सुविधा मिल जाए।


भारत सरकार के डिजीटल इंडि‍या मि‍शन के अंतर्गत ______.भारत डोमेन एक वर्ष मुफ्त में या कहीं कहीं कम दाम पर प्रदान कि‍या जा रहा हैं। जैसे ही आप यहाँ खाता बनाते हैं आपकी ईमेल पर सूचना पहुंच जाती है तथा पासवर्ड भी प्रदान कर दिया जाता है। आपका खाता खुल गया है तथा आप अपनी पसंद का हिंदी या भाषाई डोमेन मुफ्त में यहाँ से अब खरीद सकते हैं।
इस उदाहरण में हमने राजभाषाहिंदी.भारत डोमेन खरीदने के लिए खाता बनाया है।


डोमेन नेम खरीदने के लिए खाता बनाने के बाद प्रदाता द्वारा भेजी गई ईमेल से अपने नए प्रयोक्ता नाम Username जो आपकी Email है और उनके द्वारा प्रदान किए गए पासवर्ड से लॉगिन कर लें तथा डोमेन खरीद लेवें जो पूर्णतः एक वर्ष के लिए मुफ्त है।




रजि‍स्‍ट्रेशन के बाद आपको आपके पंजीकृत मेल पर एक मेल प्राप्त होगा। यहाँ क्लिक कर साइट पर जाकर सक्रिय करना होगा।





यह साइट पर नए खाते का लॉगिन या प्रवेश है।




आप अपनी पसंद का डोमेन जब लेते हैं तो आपको सूचना के रूप में नाम ईमेल पता मोबाइल नंबर भी भरना होता है। इससे डोमेन के स्वामित्व तथा अवधि की सूचना डोमेन प्रदाता प्रदान करता है। डोमेन का पंजीयन हो चुका है तथा एक प्रविष्टि यहाँ डोमेन नेम सर्वर की है तथा नेम सर्वर की दो प्रविष्टियां हैं। चूंकि आप होस्ट करने के लिए ब्लॉगर या वर्डप्रेस मुफ्त के स्थान पर इसे ले जाना चाहते हैं तो उनके पते के अनुसार डीएनएस में परिवर्तन करने होंगे। इससे यही डोमेन आपके ब्लॉगर या वर्डप्रेस की साइट को सबके सम्मुख दर्शाएगा। ब्लॉगर तुलनात्मक रूप से आसान है तथा गूगल का होने से तीव्र कार्य करता है। खोज या सर्च में भी तेजी से स्वतः आ जाता है। इसलिए आगे ब्लॉगर का उदाहरण ही दिया जा रहा है।



यहाँ उदाहरण के लिए नया ब्लॉग बना लिया गया है जो पूर्णतः मुफ्त है तथा सीधे संपादित कर चलाया जा सकता है। अब आपके पास चूंकि हिंदी में डोमेन है तो उसे काम में ले सकते हैं। सामान्यतः ब्लॉगर की साइट ___________. blogspot.in के नाम से ही चलती है जिसमें नाम में अंग्रेजी बनी रहती है।



यहाँ पर ब्लॉगर में तीसरी पार्टी के डोमेन पर ले जाने का विकल्प सैटिंग में रहता है इसे ही बदलना है तथा इसके निर्देशानुसार अपने डोमेन की डीएनएस प्रविष्टियों को परिवर्तित करना है। यहाँ से आगे ध्यान रखते हुए आगे बढ़ें। यहाँ जरा सी चूक होते ही त्रुटि संदेश आ जाएगा। 
सबसे पहले जो डोमेन हमने हिंदी में लिया है उसका रोमन में परिवर्तन टैक्स्ट में हो जाता है उसे अपनी ईमेल या कहीं उचित स्थान पर पेस्ट कर लेवें तथा उसे ही हर स्थान पर पेस्ट करना है। इससे त्रुटि की आशंका समाप्त हो जाती है। इसके साथ ही दो प्रविष्टियां ब्लॉगर भी बताता है जो साथ में की जानी हैं। 
जैसे ही सैटिंग थर्ड पार्टी डोमेन का विकल्प चुनते हैं खाली स्थान नाम भरने के लिए आता है जिसे आपको www. लगाकर भरना है। चूंकि अभी तक आपने डीएनएस परिवर्तन नहीं किया है इसलिए ब्लॉगर संदेश देता है कि पहले यह दो Cname प्रविष्टियां डोमेन के डीएनएस पर करें तथा एक प्रविष्टि A रेकार्ड की कर देना वांछनीय है। यहाँ संक्षेप में समझ लें कि यह डोमेन होस्टिंग के लिए पते का रास्ता है। 








तो हमने नीले रंग से चयनित दो प्रविष्टियां भी अपने डोमेन नेम के साथ सुरक्षित पेस्ट ईमेल पर या अन्यत्र कर लेनी हैं तथा डोमेन प्रदाता के पेज पर जाकर डीएनएस के संपादन के लिए उन्हें पेस्ट कर देना है। जैसे ही हम अपने रजिस्टर्ड डोमेन का चयन कर क्लिक करते हैं यह पेज दिखाई देता है जिसके ऊपर दाईं तरफ नई प्रविष्टियों के लिए चिह्न बना है। इसे क्लिक करने से खाली रेकार्ड का विंडो नुमा पेज खुलता है जिसमें A Cname आदि का रेकार्ड हम पेस्ट कर भरेंगे। आप देख सकते हैं कि खाली पेज व भरा हुआ पेज राजभाषाहिंदी.भारत के लिए तैयार कर दिया गया है। ऐसे ही अपने डोमेन से आप भी भर लें। इसके बाद सेव कर लें। 
ध्यान रखें कि यहाँ A रेकार्ड में प्राइरटी 1 तथा  216.239.32.21 ही भरा जाएगा।









पुनः नई प्रविष्टि  Cname के लिए भरी जानी है जो कि WWW. के साथ आपके डोमेन नाम के साथ की जानी है यह आपने ब्लॉगर के नीले चयन से कॉपी की हुई है उसके आगे डॉट . लगाकर डोमेन नेम जोड़ देना है तथा वैल्यु में gv से आरंभ होने वाले भाग को भर देना है। इसके बाद सेव कर लें।

 पुनः नई प्रविष्टि  Cname के लिए भरी जानी है जो कि WWW. के साथ आपके डोमेन नाम के साथ की जानी है वैल्यु के रूप में ghs.google.com आपके पास पहले से ही संचित है यहाँ भर कर सेव कर लें।



आप देख सकते हैं कि ए रेकार्ड व सीनेम की तीन प्रविष्टियां हमने की हैं तथा एक ए रेकार्ड डोमेन नेम के साथ पहले से ही था अतः 4 प्रविष्टियां हो जाएंगी जो ब्लॉगर हमसे साइट डोमेन होस्ट के लिए चाहता है।


जैसे ही प्रविष्टियां कर दी जाती हैं ब्लॉगर के पेज पर जाकर जहाँ त्रुटि व प्रविष्टियों का विवरण था (चित्र ऊपर दिया जा चुका है) पुनः सेव का बटन क्लिक कर देवें दो मिनट में एरर मैसेज के स्थान पर आपके डोमेन का नाम तथा एडिट लिखा दिखाई देगा। 
एडिट कर नीचे राइट क्लिक कर देंगे तो WWW  तथा बिना WWW डोमेन पर साइट दिखाई देगी। यदि क्लिक नहीं करेंगे तो बिना WWW त्रुटि संदेश डोमेन सर्विस पर साइट पार्क है दिखाएगा।



Spell checker for chrome firefox

क्रोम ब्राउजर के लिए हिंदी वर्तनी की जांच 

क्रोम में हिंदी भाषा को जोड़ना 

समस्त विवरण के साथ शब्द संचय की फाइल का डाउनलोड लिंक भी दिया गया है। 

गूगल क्रोम की सैटिंग में जाकर भाषा विकल्प का चयन करें। अतिरिक्त भाषाओं में हिंदी दी गई है। जैसे ही चयन कर वर्तनी जांच की भाषा हिंदी करेंगे एक छोटा सा अपडेट आएगा। कस्टम डिक्शनरी में शब्द जोड़ने पर यह भी सक्रिय हो जाएगी जिसे डाउनलोड की जाने वाली फाइल से बदलना होगा।
Open Google Chrome Add Language Hindi and wait for auto download of Hindi Spell Checker
Spell Checking Enable by Ticking selection
Add any word with Custom spelling dictionary to activate file "Custom dictionary.txt"
Close Chrome and Downloaded File copy or Overwrite as Your Windows Version
फायरफॉक्स थंडरबर्ड सीमंकी के लिए लिंक यहाँ है।
If you want to Use Our Spell Checker Dictionary for Thunderbird, FIREFOX and Seamonkey Browsers
Please CLICK HERE for FIREFOX

यह डाउनलोड का लिंक है Custom dictionary Hindi Spell Checker Chrome (more then 2,10,000 words)
Please CLICK HERE for download this File for Chrome


Open Settings and do this steps as shown in Pictures

Cjrome settings rajbhasha.net
langiage chrome rajbhasha.net
adding language list rajbhasha.netadd in custom dictionary hindi rajbhasha.net

language spell checking rajbhasha.net chromespell cheching chrome hindi rajbhasha.net

Open chrome://settings/languages or go to settings then show advance settings, Language and Input settings. Add Hindi language and click box under "Use this language for spell checking" Also Add English(UK) and spell checking. Now English(Us) is Google Chrome Display language and Hindi and English both spell checking enable. In same window at bottom there is a option of Custom Spelling Dictionary. Here you can add new words and delete wrong words which may added accidentally.
गूगल क्रोम में हिन्दी अंग्रेजी शब्दों की वर्तनी जांच के लिए शब्दकोश डालने के लिए ऊपर दिए गए लिंक से फाइल को डाउनलोड करें तथा आपकी जो भी विंडोज़ है उसके अनुसार Directory में जाकर फाइल को डाल दें या पहले से वहां पड़ी हुई फाइल को ओवरराइट कर दें। नई फाइल के पहुंचते ही क्रोम को लिखते समय जहां भी त्रुटि दिखाई देगी उस शब्द के नीचे लाल चिह्न आएगा। यदि कोई शब्द ठीक है लेकिन कोश में नहीं है तो वह भी लाल दर्शाएगा आप उसे भी जोड़ देवें।

If You are using Windows 7 go to Directory
C:\Users\YOURUSERNAME\AppData\Local\Google\Chrome\User Data\Default
OR
C:\Users\YOURUSERNAME\AppData\Local\Google\Chrome\User Data\Profile 1
If You are using Windows 8 or Windows 10 go to Directory
C:\Users\YOURUSERNAME\AppData\Local\Google\Chrome\User Data\Default
YOURUSERNAME Change as Your Computer Username
If You are using Windows XP go to
C:\Documents and Settings\Administrator\Local Settings\Application Data\Google\Chrome\User Data\Default
Copy here or overwrite here downloaded file Custom Dictionary.txt.
Restart Computer
Open Chrome
Go to chrome://settings/languages
Now You can Look here Hindi Spell Check Dictionary Working हिंदी के शब्द दर्शाने का अर्थ है शब्द जुड़ चुके हैं। यहां से गलत जुड़े शब्दों को भी मिटा सकते हैं delete कर सकते हैं। नए शब्दों को जोड़ सकते हैं वे नाम स्थान पहचान कुछ भी हो सकते हैं।

Custom spelling dictionary rajbhasha.net
Custom Hindi spelling dictionary rajbhasha.net